पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से हराया

धर्मशाला । मैन ऑफ़ द मैच प्रभसिमरन सिंह (91), श्रेयस अय्यर (45) और शशांक सिंह (नाबाद 33) की शानदार पारियों के बाद अर्शदीप सिंह (3 विकेट) के जोरदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया ।

237 रनों के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की शुरुआत ख़राब रही और पंजाब के अर्शदीप सिंह ने 27 के स्कोर पर लखनऊ के तीन बड़े विकेट झटके । मिचेल मार्श (शून्य), एडन मारक्रम (13) और निकोलस पूरन (छह) रन बनाकर पवेलियन गये । इसके बाद 8वें ओवर में अजमउल्लाह ओमरजई ने ऋषभ पंत (18) को आउटकर पंजाब की मैच पर पकड़ मजबूत कर दी। डेविड मिलर (11) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे संकट के समय आयुष बदोनी और अब्दुल समद की जोड़ी ने पारी को संभाला और मैच को एक बार फिर लखनऊ की ओर मोड़ दिया।

17वें ओवर में मार्को यानसन ने अब्दुल समद को आउटकर लखनऊ की जीत की उम्मीद को तोड़ा। लखनऊ का सातवां विकेट आयुष बदोनी के रूप में गिरा। उन्हें यजुवेंद्र चहल ने आउट किया। आयुष बदोनी ने 40 गेंदों में पांच छक्के और पांच चौके लगाते हुए (74) रनों तूफानी पारी खेली। पंजाब के गेंदबाजी आक्रमण के आगे लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 199 रन ही बना सकी और 37 रनों से मुकाबला हार गई।


पंजाब किंग्स की ओर से प्रभसिमरन सिंह धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने ने 48 गेंदों में सात छक्के और छह चौके लगाते हुए (91) रन बनाये और मैंन ऑफ़ द अवार्ड के लिए चुने गये । 16वें ओवर में चौथे विकेट के रूप में नेहाल वढेरा (16) आउट हुये। शशांक सिंह 15 गेंदों में (33) और मार्कस स्टॉयनिस पांच गेंदों मे (15) रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आकाश सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो विकेट लिये। प्रिंस यादव ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Related Articles

Back to top button