- नगर निगम दफ्तर पहुंचकर की उच्च स्तरीय बैठक
- नगर आयुक्त समेत विभिन्न अधिकारियों से ली बारीक जानकारियां
- उत्कृष्ट स्वच्छता और निर्माण कार्यों में तेजी के दिए निर्देश
- 25 दिसंबर से एक हफ्ते के विशेष सफाई अभियान को दी हरी झंडी
लखनऊ/प्रयागराज।प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गुरुवार को प्रमुख सचिव नगर विकास श्री अमृत अभिजात ने प्रयागराज पहुंचकर उच्च स्तरीय बैठक की।
महाकुंभ को लेकर जारी नगर निगम, जल निगम और सीएनडीएस के स्वच्छता एवं विकास के तमाम कार्यों की प्रगति जानने के बाद आगे के एक्शन प्लान पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को 20 दिसंबर तक सभी जरूरी निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
महाकुंभ को लेकर निगम की सफ़ाई व्यवस्था, जन जागरूकता अभियान और निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और समीक्षा की।
नगर निगम आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग ने निगम की तैयारियों, सफ़ाई व्यवस्थाओं और मेले के लिए शहर में हो रही तकनीकी प्रगति की बारीकी से जानकारी दी। साथ ही निगम की ओर से कुंभ तक होने वाले कार्यों के एक्शन प्लान से भी अवगत कराया।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ने जल निगम और सीएनडीएस अधिकारियों से भी महाकुंभ से जुड़े कामकाज का ब्योरा लिया और शेष कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव ने प्रयागराज में उत्कृष्ट स्तर की स्वच्छता सुनिश्चित करने और 25 दिसंबर से एक सप्ताह के विशेष स्वच्छता अभियान को हरी झंडी भी दी।
नगर निगम कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हुई इस बैठक में जल निगम जेएमडी श्री अमित सिंह, एसबीएम मिशन निदेशक, श्री मनोज झा और नगर निगम अपर आयुक्त श्री दीपेंद्र यादव, चीफ इंजीनियर, सतीश कुमार समेत नगर निगम के अन्य अधिकारीगण और टीमें उपस्थित रहीं।