वाराणसी । गुजरात में दिनभर के एक लंबे और व्यस्त कार्यक्रम के बाद वाराणसी आने पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को रात करीब 11 बजे शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने गए।
इस मार्ग का उद्घाटन हाल ही में किया गया था। यह मार्ग शहर के दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले उन लगभग पांच लाख लोगों के लिए बेहद मददगार साबित हो रही है, जो हवाई अड्डे, लखनऊ, आज़मगढ़ और गाजीपुर की ओर जाना चाहते हैं।
इस मार्ग को 360 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इससे यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिल रही है। इससे बीएचयू से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट हो गई है। इसी तरह, लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो गई है।
वाराणसी के नागरिकों के जीवन को आसान बनाने वाली, यह परियोजना रेलवे और रक्षा सहित अंतर-मंत्रालयी समन्वय की साक्षी है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया “काशी आने के बाद, शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस परियोजना का हाल ही में उद्घाटन किया गया था और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है।