प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग फेज 2 : सीआरपीएफ की माइबाम चनचनबी ने जीता गोल्ड

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग फेज 2 की शुरुआत

लखनऊ। सीआरपीएफ की माइबाम चनचनबी ने प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग फेज 2 का पहला स्वर्ण पदक जीता। केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप में माइबाम चनचनबी ने सीनियर अंडर-57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में हरियाणा की मानसी चौधरी को हराकर यह सफलता हासिल की।

वहीं हार के चलते मानसी चौधरी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मध्य प्रदेश की लक्ष्या शर्मा व उत्तराखंड की ममता पलारिया को संयुक्त कांस्य पदक मिला। इससे पूर्व लीग का उद्घाटन मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल (आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री, उत्तर प्रदेश) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके व बाउट की शुरुआत कराके किया।

मुख्य अतिथि नितिन अग्रवाल ने अपने आर्शीवचन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए खेलो इंडिया अभियान से भारतीय खेलों को नए आयाम मिल रहे है।

वहीं उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खिलाड़ियों को हर वह सुविधा दी जा रही है जिनकी उन्हें दरकार है। उत्तर प्रदेश में ओलंपिक, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ आदि प्रतियोगिताओं में प्रदेश के पदक विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी बनाने के साथ अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की भी खेल कोटे में भर्ती हो रही है।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू ने करते हुए बताया कि इस लीग में 14 राज्यों की 400 खिलाड़ी भाग ले रही है। यहां के पदक विजेता ओडिशा में 9 से 11 मार्च 2024 तक आयोजित प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग -नेशनल फेज में प्रतिभाग करेंगे।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव राजकुमार ने बताया कि इसके बाद तृतीय फेज का पुड्डुचेरी में 27 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक और फिर नेशनल फेज का आयोजन होगा।

इस अवसर पर ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष संतोष मोहंती, दीपक पंत (हाई परफार्मेंस मैनेजर, खेलो इंडिया-ताइक्वांडो, भारतीय खेल प्राधिकरण), उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button