महोबा । महोबा कुलपहाड़ तहसील के ग्राम चारुवा में गांव की दवगों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर शौचालय बनाए जाने की शिकायत चारूवा गांव की ग्रामीणों ने तहसील दिवस पर अतिक्रमण हटाए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।चारूवा गांव निवासी बृजलाल पुत्र नाथूराम ,परमानंद पुत्र बृजलाल जो गांव के दबंग किस्म के व्यक्ति हैं वे अपने गाटा संख्या 178 के समीप बने खाद के गढ्ढे पर अतिक्रमण कर शौचायलयों का निर्माण कर लिया है ।जिसकी शिकायत गांव की मथुरा प्रसाद सियाराम पुत्र शिवनंदन ने थाना दिवस पर कर अवैध अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है।
आपको बता दे गाटा संख्या 178 रखवा दशमलव 0 400 हैकटेयर पर जो संक्रमणीय भूमि है मथुरा प्रसाद सियाराम उसे पर कागज और गाटा संख्या 178 के मलिक के गाटा संख्या 170 के समीप बने खाद के गड्ढे पर बृजलाल नाथूराम परमानंद पुत्र बृजलाल ने शौचायलयों का निर्माण कर लिया हैI
गांव के लेखपाल देवेंद्र राजपूत जो की बृजलाल नाथूराम परमानंद के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। वे शिकायतों पर गलत रिपोर्ट लगाकर उच्च अधिकारियों को घूम रहा है करते हुए अवैध रूप से निर्माण करवा रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने थाना दिवस पर की है वहीं उप जिलाधिकारी का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और निष्पक्ष जांच कर कर यदि अवैध निर्माण पाया जाता है तो विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेI