
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग के लिए गाजियाबाद में रोड शो करेंगे। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 अप्रैल को घंटाघर रामलीला मैदान में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे।
मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा के बाद अब 6 अप्रैल को गाजियाबाद में उनका रोड शो होगा। प्रधानमंत्री भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। आपको बता दें कि भाजपा का स्थापना दिवस भी 6 अप्रैल को है। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री का रोड शो 6 अप्रैल को तय हो गया है।
फिलहाल गाजियाबाद में कितने घंटे रहेंगे, उनका रोड शो कितने बजे कहां से कहां तक होगा, इसका रूट चार्ट अभी फाइनल नहीं है। इसे लेकर पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है इससे पहले अतुल गर्ग तीन अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले घंटाघर रामलीला मैदान में नामांकन सभा आयोजित होगी।
इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सतपाल महाराज, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशौदिया शामिल होंगे। तीन अप्रैल को सुबह दस बजे रामलीला मैदान घंटाघर में इन नेताओं का संबोधन होगा। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी कुछ कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल कराने के लिए जिला मुख्यालय रवाना होंगे।
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी