भारतीय रिज़र्व बैंक के 90 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आज यानी सोमवार को मुंबई में एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास शिरकत करेंगे। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना एक अप्रैल 1935 को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत की गई थी और 1 जनवरी 1949 को इसका राष्ट्रीयकरण किया गया था।
दरअसल यह केन्द्रीय बैंकिंग प्रणाली है। नयी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में इसके क्षेत्रीय कार्यालय हैं। इस मौके पर मुंबई के नरीमन पॉइंट स्थित नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
बता दें कि आरबीआई रुपये के विनिमय मूल्य की स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष में भारत की सदस्यता के संबंध में सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करता है। रिजर्व बैंक विभिन्न प्रकार के विकासात्मक और प्रचारात्मक कार्य भी करता है। इनके अलावा, रिजर्व बैंक केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, वाणिज्यिक बैंकों, राज्य सहकारी बैंकों के लिए बैंकर के रूप में कार्य करता है। साथ ही यह भारत सरकार के ऋण कार्यक्रमों को भी संभालता है।
गौरतलब है कि पिछले दो महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह महाराष्ट्र का चौथा दौरा है। इससे पहले पीएम मोदी अटल सेतु के उद्घाटन समारोह के लिए मुंबई आए थे। इस अवसर पर उन्होंने 50 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इससे पहले मोदी नासिक में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने सोलापुर का भी दौरा किया।