उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार नामांकन भर दिया है। इस दौरान पीएम के नामांकन में कई दिग्गज शामिल रहे। बता दें विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी नामांकन दाखिल करने के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी बैठक भी की।
आपको बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट पीएम मोदी के लिए हमेशा खास रही है, वह यहां 2 बार से लगातार चुनाव जीतते आ रहे है। पीएम मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर के दर्शन भी किए। इस मौके पर उनके साथ कई लोग मौजूद रहे।
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पीएम मोदी का गढ़ रही है। पीएम मोदी ने वाराणसी से दो बार लोकसभा चुनाव जीता है, पहली बार 2014 में दूसरी बार 2019 में। साल 2019 में बीजेपी नें 674,664 से अधिक वोटों के साथ सीट जीती और 63.6 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किए थे।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को खड़ा किया है। देखना यह है कि क्या इस बार भी पीएम मोदी वाराणसी पर अपना कब्जा जमा पाते है, या इस बार कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय अपनी जगह बना लेंगे।