लखनऊ I मेडिकल कॉलेज में रोड किनारे गर्मी से परेशान तीमारदार उनकी सेवा हेतु पदम श्री स्वर्गीय रघुनाथ सिंह गहलोत जी की स्मृति में आपके परिवार से पुत्र श्री राम कुमार सिंह ने असहाय निशक्त तीमारदारों की पीड़ा को कम करने के लिए कूलर का सहयोग प्रदान किया है I
मित्रों आज समाज में श्री राम कुमार सिंह जैसे लोग मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं और अपने पूर्वज अपने पिता माता-पिता का नाम रोशन कर रहे हैं जिन्होंने उन्हें पैदा किया यह सौभाग्य की बात है इस कलयुग रुपी जीवन में हमें सेवा करने का शुभ लाभ प्रदान हो जाए आज जहां अस्पतालों में रोज गर्मी-बरसात और आंधी-तूफान से जूझ रहे हैं वहां पर श्री जैसे लोग उनकी मदद कर उनकी मुश्किल घड़ी में मरहम लगाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं I
श्री राम कुमार सिंह जी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस सेवा इस यज्ञ से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं मान्य पुणे के चरणों में यह निवृत्ति करता हूं कि मेरे परिवार से यदि सेवा यज्ञ में प्रतिमा राशन की आहुति जाए तो मैं सौभाग्यशाली हूंगाI
इस पुण्य कार्य में सहभागी बनने के लिए फ़ूडमैन विशाल सिंह ने श्री राम कुमार सिंह सहित समस्त सिंह परिवार को पूरे संगठन की ओर से साधुवाद देते हुए स्वर्गीय पदम श्री स्वर्गीय रघुनाथ सिंह गहलोत को पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मैं परमपिता परमात्मा, मां अन्नपूर्णा एवं मां लक्ष्मी से आपके पूरे परिवार की सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, यश, कीर्ति एवं दीर्घायु की मंगल कामना करता हूँ आप सब जीवन में यूं ही मुस्कुराते हुए निःशक्तजनों की मदद कर आनंद की अनुभूति प्राप्त करें यही परमपिता परमात्मा से कामना है ।