पंजाब सरकार ने एसिड अटैक से पीड़ित पुरुषों के लिए पेंशन देने का फैसला किया है. अब एसिड अटैक से पीड़ित पुरुष को हर महीने आठ हजार रुपये मिलेगा. दरअसल पंजाब सरकार ने यह जानकारी पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में संगरूर जिले के धूरी निवासी पीड़ित मलकीत सिंह की ओर से दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए दी. साथ में पंजाब सरकार ने पीड़ित व्यक्ति को दिए जाने वाले एरियर का चेक भी हाई कोर्ट को ही सौंप दिया.
याचिकाकर्ता के वकीत एचसी अरोड़ा ने बताया कि मलकीत देश के पहले एसिड अटैक पीड़ित पुरुष हैं और उनके लिए पंजाब सरकार ने पेंशन का प्रावधान किया है. मलकीत सिंह ने हाई कोर्ट में बताया कि पंजाब सरकार ने 2017 में पंजाब एसिड अटैक विक्टिम पॉलिसी बनाई थी, जिसमें सरकार ने केवल एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को ही हर महीने आठ हजार रुपये पेंशन देने का प्रावधान बनाया था. लेकिन वह भी एसिड अटैक पीड़ित हैं और इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट में अपनी याचिका दर्ज की. इसके बाद अब सरकार द्वारा उन्हें भी प्रतिमाह आठ हजार रुपये पेंशन दी जाएगी.
- लखनऊ में सीनियर कैडर कोर्स-3 की समापन परेड का आयोजन
- विवेक कुमार और मीनाक्षी ने कैंसर पीड़ित मरीजों व निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर मनाया वैवाहिक वर्षगांठ
- उपेंद्र सिंह और उनके परिवार ने वैवाहिक वर्षगांठ पर कैंसर मरीजों की भोजन सेवा
- 11 दिसंबर को आरबीआई के गवर्नर का पदभार संभालेंगे संजय मल्होत्रा
- अदाणी मामले को लेकर विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन, तृणमूल, सपा और आप रहीं दूर