Trending

लखनऊ एयरपोर्ट पर 20 जनवरी से नहीं मिलेगा विजिटर पास

एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच भी बढ़ी, अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात

लखनऊ । एयरपोर्ट पर 20 जनवरी से विजिटर पास और एंट्री टिकट पर रोक रहेगी। गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है। साथ ही श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर रखा जाता है। इस बीच अयोध्या जाने वाले कई विशिष्ट अतिथि भी लखनऊ उतर रहे हैं। इसलिए एयरपोर्ट की सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियां अपने स्तर से विशेष इंतजाम कर रही हैं। एयरपोर्ट के सिटी एरिया में सीआईएसएफ की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। डॉग स्क्वायड और बख्तरबंद वाहन के जरिए नजर रखी जा रही है।
अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं।

पुलिस की चौकसी भी बढ़ गई है। एयरपोर्ट से पहले लक्ष्मण मूर्ति चौक पर स्थायी रूप से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, एयरपोर्ट के भीतर सुरक्षा जांच सख्त कर दी गई है। प्रस्थान गेट, चेक इन के अलावा विमान में प्रवेश के पहले भी रैंडम आधार पर जांच की जा रही है। इसका जिम्मा संबंधित एयरलाइंस की सुरक्षा टीमों को दिया गया है।

Related Articles

Back to top button