लखनऊ। दिल्ली से सेवादार साथी नीरज तिवारी एवं श्वेता तिवारी ने अपने पूरे परिवार के साथ लोहिया अस्पताल , लखनऊ में कैंसर एवं असाध्य रोगियों के निःशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर दरिद्र नारायण की सेवा के माध्यम से नर सेवा ही नारायण सेवा है, के ध्येय वाक्य को चरितार्थ किया।
मित्रों, नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर नीरज तिवारी के करुणामयी हृदय से एक ही भाव प्रतिबिंबित हो रहा था कि सेवा मानवता की अद्भुत जीवन रेखा है। भूख के समान कोई दुःख नहीं, क्षुधा के समान कोई रोग नहीं ,अरोग्यता के समान कोई सुख नहीं इसलिए अन्न दान बहुत पुण्य का कार्य है। अन्न दान करने वाला प्राण दाता होता है।
इस अवसर पर फ़ूडमैन विशाल सिंह ने नीरज तिवारी को भोजन सेवा के लिए पूरे प्रसादम परिवार की तरफ से बधाई देते हुए कहा कि अन्नपूर्णा का आशीर्वाद सदैव आपके परिवार पर बना रहें आप दोनों लोग ऐसे ही मुस्कारतें हुए दीन -दुखियों की सेवा करते रहें।
सेवा धर्म की पावन मंदाकिनी सबका मंगल करती है। यह लोक साधना का सहज संचरण है।दरिद्र नारायण की शुश्रुषा से बढ़कर कोई तप नहीं है। सेवा मानवीय गुण है , निष्काम सेवा का फल आंनद है।
( फ़ूडमैंन विशाल सिंह)