माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने मनाया अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस

मुरादाबाद। माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत भवन सभागार, मुरादाबाद में एक भव्य इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में पर्वतारोहण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया और युवाओं को पर्वतारोहण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही रवि कुमार जी को मरणोपरांत पर्वतारोहण के क्षेत्र का सबसे बड़ा सम्मान, तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार, 25 सितंबर 2018 को दिया गया था। इस अवसर पर कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन के अध्यक्ष कर्नल विजय सिंह विशिष्ट सेवा मेडल रहे। कर्नल सिंह ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि पर्वतारोहण और आईएमएफ से संबंधित किसी भी कार्य में हम हमेशा आपके साथ हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार घोष, अपर सचिव, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने की। अमित घोष ने मुरादाबाद को उत्तर प्रदेश का एडवेंचर हब बनाने का संकल्प लिया और युवाओं को एमआरएफआई (माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया) के साथ जुड़ने का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता कर्नल अमित बिष्ट, माउंट एवरेस्ट विजेता और तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहस पुरस्कार से सम्मानित, ने पर्वतारोहण के महत्व और इसके जीवन पर प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी भी कार्य को संभव बनाने के लिए लगन और समर्पण आवश्यक है।

कार्यक्रम में पद्म श्री अनूप साह और पद्म श्री मोहन सिंह गूंजयाल की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशेष अतिथि के रूप में रूस से नेपाल के पर्वतारोही चतुर कुमार तमांग, बिहार से पंडित धनंजय दुबे, और अन्य प्रमुख शख्सियतों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में माउंटेनियर रवि कुमार एडवेंचर अवार्ड से नेपाल सहित 10 महान विभूतियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में उत्तरकाशी से विष्णु सेमवाल, नेपाल से चतुर कुमार तमांग, जम्मू कश्मीर से हवलदार केवल कृष्ण, हिमाचल प्रदेश से मरणोपरांत सुरजीत सिंह, उत्तर प्रदेश से सत्यदीप गुप्ता, महाराष्ट्र से स्काईड्राइवर अजित बलिराम करभारी, अरुणाचल प्रदेश से हवलदार गणेश पोल, और समाज सेवा में कंचन खन्ना को सम्मानित किया गया।

फाउंडेशन के सचिव मनोज कुमार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मुरादाबाद की जनता को पर्वतारोहण के क्षेत्र में जागरूक करना और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करना था। कार्यक्रम में मुरादाबाद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के स्वयंसेवक, पदाधिकारी, स्काउट गाइड्स, एनसीसी कैडेट्स और स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

मनोज कुमार (सचिव, माउंटेनियर रवि कुमार फाउंडेशन ऑफ इंडिया) ने कहा कि यह आयोजन न केवल पर्वतारोहण के महत्व को उजागर करता है, बल्कि युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

Related Articles

Back to top button