Trending

यूपी विधान परिषद उपचुनाव: भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने दाखिल किया नामांकन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद (एमएलसी) उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आज अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। पर्चा दाखिल करने के वह करीब 1 घंटा पहले ही भाजपा कार्यालय पहुंच गये थे।दारा सिंह जिस समय अपना पर्चा भर रहे थे उस समय उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित तमाम भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बता दें आज जिस सीट पर उप चुनाव के लिए दारा सिंह ने नामांकन किया है वह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता व डिप्टी सीएम रहे डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी।

उपचुनाव 30 जनवरी को होगा। पहले मतदान 29 जनवरी को होना था। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के बाद निर्वाचन आयोग ने सोमवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी क‍िया था। अब नाम वापसी 22 जनवरी के बजाय 23 जनवरी को होगी। डॉ. शर्मा की एमएलसी सीट का कार्यकाल 30 जनवरी 2027 तक है।
नामांकन भरने के दारा सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी ने जो उनपर भरोसा जताया है वह नहीं टूटेगा वह भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे।

Related Articles

Back to top button