प्रसादम सेवा में मनाई गई स्वर्गीय एस पी सिंह सिसोदिया की स्मृति दिवस

लखनऊ। स्वर्गीय एस पी सिंह सिसोदिया की पुण्यतिथि के अवसर पर आपका पूरा परिवार लोहिया अस्पताल लखनऊ में कैंसर एवं असाध्य रोगियों के निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर दरिद्र नारायण की सेवा के माध्यम से नर सेवा ही नारायण सेवा है के ध्येय वाक्य को चरितार्थ किया।

मित्रों, प्रसादम सेवा के लोहिया प्रांगढ़ में पूरे परिवार ने करुणाकलित निःशक्त तीमारदारों को भोजन वितरण कर उनकी भूख से तड़पती हुई आत्मा को तृप्त करने का जो पावन कार्य किया है.। यह निश्चित तौर पर पुण्यतिथि के अवसर पर स्वर्गवासी आत्मा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आप लोगों के सेवा समर्पण भाव को देखकर भूख से तड़पते निःशक्त तीमारदारों में नारायण स्वयं नर रूप में आया होगा और आपसे प्रसाद ग्रहण किया होगा। यह निश्चित तौर पर आपके पूरे परिवार का परलोक में पुण्यों का फिक्स डिपाजिट है।

इस मौके पर फ़ूडमैन विशाल सिंह ने स्वर्गीय एस पी सिंह सिसोदिया को पुण्य तिथि के अवसर पर पूरे प्रसादम परिवार की तरफ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आपके पूरे परिवार ने भोजन सेवा का जो पुण्य कार्य किया है, इसके लिए माँ अन्न पूर्णा का आशीर्वाद सदैव आपके परिवार पर बना रहे, आप दोनों लोग ऐसे ही मुस्कारतें हुए दीन-दुखियों की सेवा करते रहें ।

सेवा धर्म की पावन मंदाकिनी सबका मंगल करती है। यह लोक साधना का सहज संचरण है।दरिद्र नारायण की शुश्रुषा से बढ़कर कोई तप नहीं है। सेवा मानवीय गुण है , निष्काम सेवा का फल आंनद है।
( फ़ूडमैंन विशाल सिंह)

Related Articles

Back to top button