
- महिला उत्पीड़न के मामलों पर दिए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश, बेटी जन्मोत्सव और वृक्षारोपण कार्यक्रमों में भी हुईं शामिल
महोबा। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या अनुपमा सिंह लोधी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर महोबा पहुँचीं, जहाँ उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं से जुड़े मामलों को लेकर जनसुनवाई की। इस दौरान प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए गए।
दौरे के दौरान सदस्या ने शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचे।
निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत वे जिला महिला चिकित्सालय पहुँचीं, जहाँ उन्होंने बेटी जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर 15 नवजात बालिकाओं के परिजनों को मिठाई, बेबी किट और अन्य उपहार भेंट कर ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया गया।
इसके अतिरिक्त, श्रीनगर कस्बे के कुल्लाई पहाड़िया स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में आयोजित गोदभराई कार्यक्रम में भाग लेते हुए गर्भवती महिलाओं को फल, मिठाई एवं उपहार वितरित किए गए।
दौरे के दौरान उन्होंने जिला प्रोबेशन कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया और लोगों से कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसके संरक्षण की अपील की। इस अवसर पर जिले के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।