पंचायतराज वेलफेयर एसोसिएशन उप्र की बैठक लोहिया भवन में सम्पन्न

लखनऊ। एसएन सिंह प्रदेश अध्यक्ष पंचायतराज वेलफेयर एसोसियेशन की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोहिया भवन पंचायत राज निदेशालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसएन सिंह ने ग्राम्य विकास की तरह पंचायतीराज विभाग में भी जनपद स्तर पर प्रथम श्रेणी अधिकारी की नियुक्ति करने विकास खण्ड / तहसील स्तर पर ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियन्त्रण कृषि सहकारिता तथा सांख्यिकी विभागों की तरह पंचायतीराज विभाग में विकास खण्ड स्तर पर स्थापित सहायक विकास अधिकारी (पं०) के पदों को उच्चीकृत करते हुये द्वितीय श्रेणी उच्च स्तरीय अधिकारी का पद सृजन करने, ग्राम पंचायत अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता स्नातक करते हुये सम्मान जनक ग्रेड पे देने, विकास खण्ड जिला एवं मण्डल स्तर पर विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मांग की है।

इसके अलावा लिपिक कम्प्यूटर आपेरेटर एवं स्टेनोग्राफर की नियुक्ति करने सहायक विकास अधिकारी पंचायत का पदनाम खण्ड पंचायत अधिकारी करने, 04फरवरी 2016 के प्रमुख सचिव पंचायतीराज द्वारा जारी त्रुटिपूर्ण शासनादेश को संशोधित करने 01 अगस्त 2016 के शासनादेश के अनुरूप खण्ड विकास अधिकारी की भर्ती में पदोन्नति द्वारा सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) का कोटा एवं कार्यालय निर्धारित करने, जिला पंचायत के विभिन्न संवर्गों के अधिकारी / कर्मचारियों को राज्य कर्मचारी घोषित करने, क्षेत्रीय भ्रमण हेतु भत्ता उपलब्ध कराने, सफाई कर्मचारी की सेवानियमावली प्रख्यापित करते हुये उन्हें पदोन्नति का अवसर देने पंचायती विभाग के काउन्सिलिग इंजीनियर्स को निरिचित वेतनमान / मानदेय प्रदान पंचायत सहायकों को मानदेय में वृद्धि करने आदि विषयो पर पंचायतीराज विभाग के समस्त कर्मचारियों के साथ चर्चा की तथा शासन से उपयुक्ति मांग के विषयों को पूर्ण करने की मांग की।

राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डा० अखिलेश सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा द्वारा मनरेगा का डोंगल ग्राम पंचायतों को वापिस करने की मांग की गई तथा पंचायत कल्याण केन्द्र निर्माण हेतु विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में चन्द्र किशोर वर्मा, मनोज त्यागी, मैनेजर सिंह, कमल किशोर शुक्ल प्रशांत मोखाल, नागेन्द्र कुशवाहा शिवा शुक्ला गोपीनाथ गिरि कान्ति सिंह, रामेन्द्र श्रीवास्तव, यूपी सिंह आदि पंचायती राज विभाग के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहें। पंचायतराज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक का संचालन प्रान्तीय महामंत्री डा० प्रदीप कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

Back to top button