बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 28 अगस्त को कोलकाता में TMC के छात्र विंग को संबोधित किया। इसमें दिए उनके बयान को भाजपा देश-विरोधी बता रही है। दरअसल कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले में भाजपा के बंगाल बंद के दौरान हुए प्रदर्शन और आगजनी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर राज्य में आग लगवाने का आरोप लगाया। आपको बता दें कि बुधवार को तृणमूल छात्र परिषद (TMCP) का 27वां स्थापना दिवस था। ममता बनर्जी इसी समारोह में शामिल हुई थीं।
इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बंगाल में आग लगी तो असम से लेकर दिल्ली तक जाएगी और पीएम की कुर्सी गिर जाएगी। आगे ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी एजेंसियों का डर दिखाकर लोगों पर दबाव बना रही हैं, मेरे खिलाफ झूठ फैला रही है। इसके जवाब में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी असम को डराने की हिम्मत कैसे हुई?
वहीं, केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने ममता के बयान को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा कि ऐसा बयान किसी संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति नहीं दे सकता है। यह राष्ट्र-विरोधी की आवाज है।
ममता का पूरा बयान और उस पर हिमंत का जवाब
ममता ने कोलकाता की एक रैली में कहा था कि कुछ लोगों को लगता है कि यह बांग्लादेश है। मुझे बांग्लादेश से प्यार है। वे हमारी तरह बात करते हैं और हमारी संस्कृति भी एक जैसी है, लेकिन याद रखिए कि बांग्लादेश अलग देश है और भारत अलग देश है।
मोदी बाबू कोलकाता के रेप-मर्डर केस में अपनी पार्टी का इस्तेमाल करके बंगाल में आग लगवा रहे हैं। अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे।
ममता के इस बयान को लेकर सरमा ने X पर पोस्ट में कहा कि दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी भाषा बोलना शोभा नहीं देता। बता दें कि हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ममता बनर्जी के बयान का जवाब दिया।
इस बयान पर असम के मंत्री बोले- जब तक राज्य में भाजपा सरकार है, ममता कुछ नहीं कर सकतीं असम के जल संसाधन मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा कि ममता हमें न तो धमका सकती हैं, न डराने की कोशिश कर सकती हैं। वे अपने राज्य में कानून और व्यवस्था को नियंत्रित नहीं कर पा रही हैं और हमें धमकी दे रही हैं। मैं आपको यह विश्वास दिला सकता हूं कि यह असम में नहीं चलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मैं ममता बनर्जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे बहुत वरिष्ठ नेता हैं और लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि सार्वजनिक रूप से कैसे बोलना है। मैं उनके बयान की गंभीरता से निंदा करता हूं। मैं आपको आश्वासन दे सकता हूं कि जब तक असम में भाजपा सरकार है और हिमंत बिस्व सरमा मुख्यमंत्री हैं, तब तक ममता असम में कुछ नहीं कर सकती हैं।
- अमेरिका में रह रही इशिता शुक्ला के जन्मदिन पर ‘शुक्ला परिवार’ ने लोहिया अस्पताल में सैकडों कैंसर पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
- बेटे रुद्राक्ष अग्रवाल के जन्मदिन पर पिता दिनेश अग्रवाल एवं माँ रश्मि अग्रवाल ने लोहिया अस्पताल में की कैंसर पीड़ित निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
- स्कूल में बच्ची से दुष्कर्म मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित, हेडमास्टर का ट्रांसफर्मर
- जनता की समस्याओं का कराएं त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण: सीएम योगी
- एक और रेल हादसा : मगध एक्सप्रेस की कपलिंग टूटी, बक्सर के पास दो हिस्सों में बंटी ट्रेन