गंगा दशहरा पर पटना में बड़ा हादसा, 17 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 6 लोग लापता

पटना। बिहार की राजधानी पटना से 70 किलोमीटर दूर बाढ़ कस्बे के पास में श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटने से बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि नाव में करीब 17 लोग सवार थे जिनमें से छह लोग अभी भी लापता है।

अधिकारियों के अनुसार, ग्यारह यात्री तैरकर किनारे पर पहुँच गए, जबकि बाकी छह लापता हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जब यह हादसा हुआ, तब नाव बाढ़ के उमानाथ घाट से दियारा जा रही थी और फिलहाल नाव पर सवार बाकी छह यात्रियों की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है जब, 19 मई को सुबह 7-8 बजे के आसपास हुई जब कुछ किसान एक नाव में अपनी सब्जियां ले जा रहे थे और जैसे ही वे महावीर टोला घाट पर पहुंचने वाले थे, नाव पलट गई।

अधिकारियों के अनुसार, 2 लोगों को छोड़कर, बाकी लोग तैरकर किनारे पर आ गए। तलाशी अभियान जारी है और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।” प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वहां 10-12 लोग थे नाव में।

Related Articles

Back to top button