लखनऊ : मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर आयोजित होंगे कार्यक्रम

लखनऊ। केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पार्टी विशेष जनसंपर्क कार्यक्रमों की रणनीति पर विचार कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश, जो देश की सत्ता की दिशा तय करने वाला सबसे बड़ा राज्य माना जाता है, पर विशेष फोकस किया जा रहा है।

मंगलवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को और प्रभावी बनाना है।

बैठक में यह तय किया जाएगा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम सूर्य योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना और फसल बीमा योजना जैसे कार्यक्रमों को कैसे जमीनी स्तर तक पहुँचाया जाए। इसके तहत हर जिला मुख्यालय पर विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें लाभार्थियों से सीधा फीडबैक लिया जाएगा।

इसके साथ ही, सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों जैसे सर्जिकल स्ट्राइक और हाल ही में चर्चित ऑपरेशन सिंदूर को जनमानस से जोड़कर संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।

भाजपा संगठन इस अवसर का उपयोग कर युवा शक्ति को अधिक सक्रिय रूप से जोड़ने की भी योजना बना रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में कार्ययोजना तैयार की जा रही है ताकि प्रदेश के कोने-कोने तक पार्टी की पहुँच सुनिश्चित की जा सके।

इसके अतिरिक्त, पार्टी दलित, वंचित, और मुस्लिम समुदाय के साथ संवाद को भी प्राथमिकता दे रही है। इसके लिए विशेष कार्यक्रमों और बैठकों का मसौदा तैयार किया जा रहा है ताकि सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिल सके और भाजपा की पहुंच हर वर्ग तक हो।पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह संपूर्ण अभियान न सिर्फ सरकार की उपलब्धियों को उजागर करेगा बल्कि आगामी चुनावों की रणनीति का भी एक अहम हिस्सा होगा।

Related Articles

Back to top button