लखनऊ। लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में सोमवार की सुबह जंगली गोह दिखने पर हड़कंप मच गया. पुलिस के साथ-साथ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच रही है।लखनऊ के विभूतिखण्ड के विकल्प खंड-3 मल्हौर पुलिस चौकी अपार्टमेंट के सेकेंड फ्लोर में एक जंगली गोह के मिलने हड़कंप मच गया।
आश्चर्य की बात यह रही कि वह जीव नीचे से रेंगकर ऊपर पहुंच गया। उसे देखते ही उस फ्लोर के लोगों में दहशत फैल गयी। आनन-फानन पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
जू निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि यह मगरमच्छ नहीं गोह है, जो आमतौर पर हमलावर नहीं होती है। डीएफओ की टीम मौके पर है। किसी प्रकार का नुकसान होने की खबर नहीं है। डीएफओ सितांशु पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। उसे पकड़ लिया गया है।