
उत्तर प्रदेश से एक बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना सामने आया है। राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर, क्षेत्र के इंदिरा नगर, बी- ब्लॉक में एक बेजुबान कुत्ते के साथ पशु क्रूरता का मामला सामने आया है। क्रूरता भी ऐसी की देखी भी न जाए। दरअसल, स्थानीय सोसाइटी निवासी मकान नंबर B-1105 आरोपी अनिल तिवारी के दामाद अभय शुक्ला के द्वारा एक कुत्ते को बुरी तरह से लाठी डंडों से पीटा गया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय निवासी द्वारा विरोध किया गया तो आरोपी गाली गलौज पर अमादा हो गए।
पूरा मामला एक सीसीटीवी में कैद हो गया। बेजुबान खून से लथपथ कुत्ते का पैर बुरी तरह से घायल है। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल कुत्ते के उपचार की व्यवस्था करते हुए आरोपी की जानकारी ली, फिलहाल गाजीपुर SHO ने मामले की छानबीन कर कार्यवाही करने की बात कही है।
एक बेजुबान कुत्ते के साथ पशु क्रूरता का मामला सामने आना निश्चित रूप से चिंता का विषय है। यह घटना न केवल जानवरों के प्रति मानवता के अभाव को दर्शाती है, बल्कि समाज में बढ़ते अपराध और हिंसा का भी संकेत देती है।
ALSO READ :
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी
- मुख्यमंत्री योगी पर आधारित फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ का टीजर लॉन्च
- पांच देशों की यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिक्स सम्मेलन में भी होंगे शामिल
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बरेली आगमन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी ने किया भव्य स्वागत
- अलीगढ़ में छात्रों को छात्रवृत्ति न मिलने से पूर्व सीएम मायावती ने जताई नाराजगी !