लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान होगा। इसे लेकर आज पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय से अपने मतदान केंद्र पर पहुच गए है । वहीं, हापुड़ जिले की तो हापुड़ के नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 1048 बूथों के लिए पार्टियां रवाना की गई है। अधिकारियों की मानें तो 105 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया।
जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया लोकसभा चुनाव के लिए जिले में तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान शरारती तत्वों के लेकर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करे ये लोकतंत्र का महापर्व है इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को हिस्सा लेना चाहिए।
आप को बता दें कि लोकसभा चुनाव के सेकंड फेज में शुक्रवार (26 अप्रैल) को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट पर मतदान होगा।