पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ और आय वृद्धि का माध्यम : सुरेंद्र बहादुर सिंह

  • जनपद स्तरीय पशुपालक जागरूकता गोष्ठी एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न

रायबरेली, संवाददाता । एसकैड योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय पशुपालक जागरूकता गोष्ठी एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन राजकीय पशु चिकित्सालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश भाजपा श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा जिला मंत्री विजय बहादुर सिंह एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी रायबरेली डॉ. अनिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

मुख्य अतिथि सुरेंद्र बहादुर सिंह ने गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित दोहे—
“गो-धन, गज-धन, वाजि-धन और रतन-धन खान।
जब आवत संतोष-धन, सब धन धूरि समान।

का उल्लेख करते हुए पशुधन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके संरक्षण व संवर्धन से किसानों की आय में वृद्धि संभव है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने पशुपालन विभाग से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की और बताया कि सरकार पशुपालकों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ उठाकर पशुपालक अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पशु चिकित्सा अधिकारी भदोखर डॉ. राजेंद्र कुमार, पशु चिकित्सा अधिकारी अतौरा डॉ. पी.एस. निरंजन, पशु चिकित्सा अधिकारी हरचंदपुर डॉ. रमाकांत, पशुधन प्रसार अधिकारी प्रशांत सिंह, अरविंद कुमार मौर्य, निरुपमा सिंह, राशिद अहमद एवं काली शंकर तिवारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी एवं शिविर में विभिन्न विकासखंडों से आए पशुपालकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतिभाग करने वाले प्रमुख पशुपालकों में श्री महेश कुमार, उदितमनी, दुर्गेश कुमार, अखिलेश कुमार, कृष्णावती, रामरति, ज्योति आदि शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम के अंत में पशुपालकों को आधुनिक पशुपालन तकनीकों की जानकारी दी गई और उन्हें जागरूक किया गया कि वे सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर पशुपालन को एक लाभकारी व्यवसाय बना सकते हैं। इस तरह के आयोजनों से पशुपालकों को नवीन तकनीकों और सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती है, जिससे वे अपने व्यवसाय को उन्नत बना सकते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों एवं पशुपालकों ने पशुपालन विभाग का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button