
उत्तर प्रदेश के कानपुर में खौफनाक मामला सामने आया है जिसको सुनकर आपका दिल दहल उठेगा। एक शख्स ने आपसी विवाद में पत्नी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया फिर उसके बाद चार माह की अपनी बच्ची को पटक कर मार डाला। जैसी ही यह खबर लोगों तक पहुंचा इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर घायल पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस दौरान आरोपी पति फरार है पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
दरअसल यह पूरी घटना यूपी के कानपुर देहात से है जहां एक हैवान पिता अपने मासूम बच्ची को भी नही छोड़ा उसकी पीट- पीट कर मार डाला। आरोपी का नाम दीपक बताया जा रहा है जो नशे की हालत मे घर पहुंचा और इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया। आपको बता दें कि नशेबाज आरोपी का पत्नी पूजा से किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया इस पर उस नशेबाज दीपक ने पूजा के साथ मारपीट शुरू कर दी पूजा को अधमरा करने के बाद उसने सो रही चार महीने की बेटी नव्या को उठाकर जमीन पर पटक दिया इससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया।
बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पूजा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है., वहीं, पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी दीपक की तलाश और मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूजा की शादी पांच साल पहले दीपक कमल के साथ हुई थी। दीपक पत्नी की मायके की जमीन लेना चाहता था, इसी बात पर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। बुधवार देर रात दोनों में फिर से झगड़ा हुआ जिसके बाद नशे में घर पहुंचे दीपक ने इस घटना को अंजाम दिया।
और भी पढ़ें :
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया