रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से जितेन्द्र प्रताप सिंह की शिष्टाचार भेंट, महाकुंभ और राष्ट्र निर्माण पर चर्चा की

नई दिल्ली। राष्ट्रीय सनातन महासंघ के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रयागराज में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ के अवसर पर सनातन विचारों को विश्व एकात्म संदेश देने में महाकुंभ की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने महाकुंभ के आयोजन को भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह आयोजन दुनिया भर में एकता और शांति का संदेश फैलाने में सहायक होगा। भेंट के दौरान जितेन्द्र प्रताप सिंह ने 31 दिसंबर को स्वराज्य संकल्प और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति स्वीकारोक्ति की बात की, साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के संघर्षों को याद करते हुए राष्ट्र निर्माण में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने वर्तमान सरकार के प्रयासों को सम्मानित करते हुए संगठन की तरफ से रक्षामंत्री को साधुवाद भी ज्ञापित किया। यह बैठक महाकुंभ और राष्ट्र निर्माण के मुद्दों पर संवाद का महत्वपूर्ण अवसर साबित हुई।

Related Articles

Back to top button