जयपुर में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सुबह एक घर में भीषण आग लग गई जिसके चलते 5 लोग मौके पर जिंदा जल गए। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हो गई।
घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र जैसल्या गांव की है। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे। वे यहां इस मकान में किराए पर रहते थे। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग की गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस ने मुताबिक, गैस चल रहा था तभी अचानक से सिलेंडर फटा और पूरे मकान में आग गई। जिसके चलते कमरे के अंदर मौजूद बाहर नहीं निकल सके और जिंदा ही जल गए। पुलिस की टीम फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
इससे पहले बांसवाड़ा में 9 महीने की मासूम की घर के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई थी। आदिवासी समाज की महिला अपने चार बच्चों को घर में ही छोड़कर पास ही कपड़े धोने के लिए गई थी। जब महिला कुछ देर बाद वापस आई तो उसने घर में आग लगी देखी। महिला और उसके अन्य रिश्तेदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।
ALSO READ:
- लखनऊ में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का संदेश प्रसारित
- प्रदीप भारद्वाज के वेडिंग एनिर्वसरी के अवसर पर AACI District 143 N के समस्त सदस्यों की तरफ से विजय श्री फाउंडेशन की सेवा पहल
- लायंस क्लब एकलव्य की तरफ से मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा
- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें रिजल्ट
- अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत