इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 17 के शेड्यूल को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई से इसकी पुष्टि की है। आम चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा।
चुनाव अप्रैल और मई में होने की उम्मीद है और यही मुख्य कारण है कि आईपीएल के 17वें संस्करण के शेड्यूल को अभी तक जारी नहीं किया गया है। धूमल ने कहा कि शुरुआत में सिर्फ पहले 15 दिनों का शेड्यूल जारी किया जाएगा। बाकी मैचों की सूची आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद तय की जाएगी।
बता दें कि 2009 में ही पूरा आईपीएल विदेशों में खेला गया था, जबकि 2014 के कुछ मैच आम चुनावों के चलते UAE में हुए थे। हालांकि, 2019 में चुनावों के बावजूद टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था।