
लखनऊ। अब दिव्यांग खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय जूडो मैट्स पर अभ्यास कर सकेंगे। हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में संचालित की जा रही इंडियन पैरा जूडो एकेडमी को अंतरराष्ट्रीय जूडो मैट्स की सौगात मिली। इंडियन ऑयल ने सीएसआर के तहत एकेडमी को यह जूडो मैट्स प्रदान किए।
इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक राजेश सिंह, इंडियन ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के संस्थापक चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी मौजूद रहे।इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक (ना.स-सीएसआर) अतुल कुमार और प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर इंडियन पैरा जूडो एकेडमी और लखनऊ में जूडो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बालक एवं बालिकाओं को बेल्ट सार्टिफिकेट भी वितरण किये गये।हाल ही में सम्पन्न हुए एशियन पैरा गेम्स में रजत एवं कांस्य पदक विजेता, कपिल परमार व कोकिला को भी पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। अंत में अवनीश कुमार अवस्थी ने कार्यक्रम में शामिल सभी का धन्यवाद दिया।
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी