
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएगें। दरअसल कन्नौज में एक 90 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मानसिक रूप से बीमार थी और इसी का फायदा उठाते हुए 25 साल के युवक ने रेप जैसी घिनौनी हरकत की। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग महिला अपने दो बेटों की मौत के बाद से उसकी दिमाग़ी हालत ख़राब हो चुकी थी इसी वजह से वह गांव में इधर उधर घूमती रहती थी। इसी दौरान एक युवक ने बुजुर्ग महिला को देखा और बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। वहां इस युवक ने महिला के साथ रेप किया। आपको बता दें कि जिस समय इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो उस समय वहां से गांव की कुछ महिलाएं गुजर रही थी। इसके बाद सभी महिलाओं ने शोर मछाना शुरू कर दिया, शोर को सुनते ही शख्स वहां से भाग निकला।
इसके बाद बुजुर्ग महिला को उसके घर पहुँचाया गया, पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कन्नौज पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया कि इस आरोपी की उम्र लगभग 25 साल का है और इसी युवक के द्वारा बुजुर्ग महिला के साथ रेप करने का मामला सामने आया है, आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।
इस वारदात के बाद लोगों को सदमा लग गया है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है जिस्म की भूख में लोग इतने अंधे हो गए कि न कोई रिश्ते देख रहा है और न कोई उम्र।
ALSO READ:
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया