लखनऊ में आयोजित होगी ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’, PM मोदी करेंगे शिरकत

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जाएगा। यह समिट 19 फरवरी को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा। आपको बता दें कि यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त हुए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) आयोजित होगी और इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे और वे 19 फरवरी को इसका उद्घाटन करेंगे।

इस दौरान समिट में देश-विदेश के कई प्रमुख उद्योगपति, निवेशक और नीति निर्माता भाग लेंगे। इस समिट के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं। तैयारियों की निगरानी के लिए इन्वेस्ट यूपी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में अपना शिविर कार्यालय इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्थापित कर दिया है।

ALSO READ:

Related Articles

Back to top button