
देश में धर्मांतरण के मामले लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामला रायबरेली का है। यहां एक प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-इलाहाबाद बाईपास स्थित मुंशीगंज कस्बे में यह खेल चल रहा था। यहां जहां हिंदू धर्म के गरीब और भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लगभग 200 से 300 लोग एक बिल्डिंग के बेसमेंट में एकत्रित थे। पुलिस ने यहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-
- बौद्ध और सिख श्रद्धालुओं के लिए ‘पंच तख्त यात्रा योजना’ जल्द चालू होगी : मुख्यमंत्री
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान की वीआरडी प्रयोगशाला को मिली एनएबीएल मान्यता
- UP कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्ताव को मिली मंजूरी
- प्रधानमंत्री मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ सम्मान से नवाजा गया
- शीघ्र और पारदर्शी हो जन समस्याओं का समाधान : CM योगी