
देश में धर्मांतरण के मामले लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामला रायबरेली का है। यहां एक प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-इलाहाबाद बाईपास स्थित मुंशीगंज कस्बे में यह खेल चल रहा था। यहां जहां हिंदू धर्म के गरीब और भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लगभग 200 से 300 लोग एक बिल्डिंग के बेसमेंट में एकत्रित थे। पुलिस ने यहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-
- योगी कैबिनेट में 19 प्रस्तावों पर लगी मुहर …. किसानों को होली का तोहफा, गेहूं की बढ़ी MSP
- साहू समाज के चौपाल में उच्च शिक्षा और उचित स्थान पाने पर दिया गया जोर
- पीएम मोदी ने चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया को दी बधाई, बोले- असाधारण खेल, असाधारण परिणाम
- युवाओं की प्रगति के रास्ते का हर बैरियर हटाएगी सरकार : मुख्यमंत्री
- इसी साल से शुरू होगा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पहला सत्र : मुख्यमंत्री योगी