देश में धर्मांतरण के मामले लाख कोशिशों के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच अब उत्तर प्रदेश में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मामला रायबरेली का है। यहां एक प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने हंगामा किया। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-इलाहाबाद बाईपास स्थित मुंशीगंज कस्बे में यह खेल चल रहा था। यहां जहां हिंदू धर्म के गरीब और भोले-भाले लोगों को पैसे का लालच देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा था।
हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो लगभग 200 से 300 लोग एक बिल्डिंग के बेसमेंट में एकत्रित थे। पुलिस ने यहां से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है। फिलहाल कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-
- कलियुग जीवन में सेवा सत्संग है मुक्ति का मार्ग
- अभय जैन एवं सारिका के वेडिंग एनिर्वसरी पर मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा
- सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की स्मृति दिवस पर रविदास मेहरोत्रा ने विजय श्री फाउंडेशन में जलाई सेवा की ज्योति
- प्रत्येक आदमी को करना चाहिए पुण्यों का फिक्स डिपाजिट
- स्वर्गीय डॉ गोविन्द स्वरूप की पुण्यतिथि पर प्रसादम सेवा में अर्पित की गई श्रद्धांजलि