पूर्व विधायक सुभाष पासी ठगी के मामले में गिरफ्तार, आबकारी मंत्री की बहन के साथ 98 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

हरदोई, संवाददाता । हरदोई पुलिस ने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से फ्लैट के नाम पर 98 लाख रुपये की ठगी के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी को गिरफ्तार किया है। यह मामला करीब दो साल पुराना है, जिसमें सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे।

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि जुडिशियल मजिस्ट्रेट हरदोई द्वारा जारी वारंट के तहत यह कार्रवाई की गई। सुभाष पासी और उनकी पत्नी कोर्ट में पेश नहीं हो रहे थे, जिसके चलते हरदोई पुलिस की एक टीम मुंबई भेजी गई। टीम ने पासी को गिरफ्तार कर लोकल कोर्ट में प्रस्तुत किया।

सुभाष पासी सैदपुर सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने 2022 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

आरोप है कि सुभाष पासी ने फ्लैट देने के नाम पर 98 लाख रुपये की ठगी की। यह मामला दो साल से लंबित था, जिसमें फर्जीवाड़े की जांच हो रही थी। अब कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक को हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में आरोपियों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। न्यायालय का आदेश मानते हुए मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button