अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिले में भी भव्य केदारेश्वर महादेव मंदिर बनने की जानकारी एक्स पर एक वीडियो के जरिए साझा की है।
अखिलेश यादव अपने गृह जनपद इटावा में केदारेश्वर महादेव मंदिर बनवा रहे हैं जिसकी एक झलक सामने आई है। बताते चलें कि अखिलेश यादव के द्वारा बनवाए जा रहे हैं मंदिर के बारे में किसी को भी कानों कान खबर नहीं थी। लेकिन अचानक से अखिलेश यादव ने X मीडिया अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया तो उसके बाद लोग हैरत में पड़ गए कि अचानक से अखिलेश यादव कहां पर मंदिर बनवा रहे हैं।
अखिलेश के द्वारा मंदिर बनवाए जाने की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचने लगे लेकिन सुरक्षा के इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं और लोगों को आगे जाने से रोक दिया गया है। लोग अचानक से हैरान रह गए कि आखिरकार इटावा में इतना भव्य मंदिर कहां बन रहा है।
बता दें अखिलेश ग्वालियर रोड पर लाइन सफारी के सामने केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं। अखिलेश यादव के द्वारा वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद वीडियो में साफ तौर पर देखा गया है कि मंदिर का निर्माण केदारनाथ के जैसे कराया जा रहा है। इस मंदिर के निर्माण के लिए कई मजदूरों को लगाया गया है और क्रेन की सहायता से बड़े-बड़े पत्थरों को मंदिर की डिजाइन में जोड़ा जा रहा है फिलहाल मंदिर निर्माण को लेकर सुरक्षा के करें इंतजाम बढ़ा दिए।
दावा है कि यह मंदिर ज्योतिर्लिंगों की तरह देशांतर रेखा पर बनाया जा रहा है। ऐसे में इसका देश-दुनिया में बड़ा महत्व होगा। मंदिर का भव्य शुभारंभ 2025 में होने की उम्मीद है। हालांकि अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है।