
भारत में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध थमने का नाम नही ले रहा हैं। अब आंध्रप्रदेश के गर्ल्स हाॅस्टल में महिलाओं के बाथरूम में हिडन कैमरा मिलने सनसनी मच गई। बताया जा रहा हैं कि जिस शख्स ने ऐसी हरकते की है वह काॅलेज का एक स्टूडेंट ही है।
यह पूरा मामला आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में स्थित एसआर गुडलवल्लेरू इंजीनियरिंग काॅलेज की है। मामला सामने आते ही काॅलेज में छात्र-छात्राएं जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्राओं की मांग हैं कि कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया है। आरोपी विजय जो इसी काॅलेज में पढ़ता है। उसके लैपटाॅप से करीब 300 वीडियो मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को शक है कि उसने अपने साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों को वीडियो बेचे हैं। अब इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
ये भी पढे़-
- सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक लगाने वाली जनहित याचिका को किया खारिज
- बिम्सटेक शिखर सम्मेलन : तनावपूर्ण संबंधों के बीच पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस की मुलाकात
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अनंत आवास योजना का किया उद्घाटन
- वक्फ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा- यूपी में माफियागिरी नहीं चलेगी
- अभिनेता मनोज कुमार का 87 वर्ष की उम्र में निधन, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज हस्तियों ने दुख व्यक्त किया