महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (26 नवंबर) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की महायुति गठबंधन ने 288 में से 230 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, मुख्यमंत्री पद को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। महायुति की जीत के बाद से ही मुख्यमंत्री के नाम को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही थीं।

इस बीच, शिवसेना के एक नेता ने बताया कि मराठा समुदाय के बीच एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने की मांग हो रही है। चुनाव के परिणामों के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बहस और अटकलों का सिलसिला तेज हो गया था, और अब शिंदे के इस्तीफे ने इस मुद्दे को और जटिल बना दिया है।

महाराष्ट्र की राजनीति में मुख्यमंत्री पद को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं आई है, और आगामी दिनों में इस पर और सियासी हलचल देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button