लखनऊ । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई ) ने आरोपी एसएसई, पी.वे, ट्रक डिपो, भारतीय रेलवे, गोंडा (उत्तर प्रदेश)/ एसएसई, को शिकायतकर्ता से 50,000/- रु. की रिश्वत मांगने एवं स्वीकार करने पर गुरुवार को गिरफ्तार किया।
सीबीआई ने दिनांक 11.11.2024 की शिकायत के आधार पर आरोपी एसएसई, पी.वे, गोंडा (यूपी) के विरुद्ध दिनाँक 13.011.2024 को मामला दर्ज किया।
यह आरोप है कि रेलवे सामग्री डिपो से सामग्री लोड करने के लिए 100/- प्रति टन की दर से आरोपी अधिकारी ने उनसे 50,000/- रू. की रिश्वत की माँग की। आगे यह आरोप है कि पिछले दो महीनों में, लगभग 500 टन रेलवे सामग्री लोड की गई एवं आरोपी, शिकायतकर्ता के काम में बाधा डालने तथा रिश्वत नहीं देने पर जारी टेंडर को रद्द करने की धमकी दे रहा था।
सीबीआई ने जाल बिछाया एवं उक्त आरोपी को शिकायतकर्ता से 50,000/- रु. की रिश्वत राशि स्वीकार करने के दौरान दिनाँक 13.11.2024 को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी को माननीय विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण, सी.बी.आई कोर्ट नं.6, लखनऊ की अदालत में दिनांक 14.11.2024 को पेश किया जाएगा। आरोपी के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है। इस मामले में जाँच जारी है।