अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है राम मंदिर निर्माण हो रहा है और इसी बीच ये प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा, बताया जा रहा है कि इस दिन अयोध्या में लाखों लोग पहुंचने जा रहे हैं खुद प्रधानमंत्री मोदी और तमाम हस्तियां यहां शिरकत करेंगे। इस खास दिन को भव्य दिवाली की तरह मनाने की तैयारी हो रही है यही वजह है कि कुछ राज्यों ने फैसला किया है कि इस दिन उनके यहां शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी यानी कि इन राज्यों में उस दिन ड्राई डे होगा।
यूपी, राजस्थान से लेकर असम तक ड्राई डे
दरअसल उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ये भव्य समारोह होने जा रहा है ऐसे में राज्य सरकार ने इस दिन ड्राई डे रखा है। इस दिन पूरे यूपी में शराब की दुकानें बंद रहेंगीं। अब यूपी के बाद हरियाणा सरकार ने भी ऐलान किया है कि इस दिन राज्य में शराब की बिक्री नहीं होगी सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस बात की घोषणा की।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान में जीत हासिल करने के बाद यहां भी भगवान राम की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए ड्राई डे का ऐलान किया गया है। आबकारी विभाग ने साफ किया है कि राज्य में शराब बिक्री पर रोक रहेगी। इसके अलावा 22 जनवरी को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और असम में भी शराब की बिक्री बंद रहेगी। आपको बता दें कि ये तमाम राज्य बीजेपी शासित प्रदेश हैं।
22 जनवरी को सुबह 11 बजे के बाद राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगा और रामलला की मूर्ति को स्थापित किया जाएगा। रामलला की मूर्ति उनकी बाल्यावस्था होगी, जिसे मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जा रहा है। इस महा आयोजन के लिए तमाम राजनीतिक दल और हस्तियों को न्योता दिया गया है।
यह भी पढ़ें :
- कांग्रेस की विनेश फोगाट ने भाजपा के कैप्टन सिंह वैरागी को हराया
- हर्ष अरोरा के जन्मदिन पर लोहिया अस्पताल में भोजन प्रसाद की सेवा
- मनीष एवं मनीषा वर्मा ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ की मंगल बेला पर की भोजन सेवा
- जेवर एयरपोर्ट के पास बनेगा एक्सपोर्ट हब, कृषि उत्पादों के निर्यात को मिलेगा बढ़ावा
- प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायक 23 वर्ष हर जनप्रतिनिधि के लिए मार्गदर्शक : मुख्यमंत्री योगी