कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर देगा। डोमिनिका ने पीएम मोदी को यह पुरस्कार कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका में उनके योगदान और भारत व डोमिनिका के बीच साझेदारी को मजबूत करने के प्रति उनके समर्पण के चलते देने का फैसला किया है। डोमिनिका राष्ट्रमंडल की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन आगामी India-CARICOM Summit के दौरान यह पुरस्कार प्रदान करेंगी। यह आयोजन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में होने वाला है।
नरेंद्र मोदी ने डोमिनिका को दी थी कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें
2021 में दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में थी। सभी देश अपने लोगों के लिए कोरोना का टीका जुटाने की कोशिश में जुटे थे। टीका उत्पादन की क्षमता भारत समेत चंद देशों के पास थी। ऐसे में फरवरी 2021 में प्रधानमंत्री मोदी ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन की 70,000 खुराकें भेजी थी। इस मदद के चलते डोमिनिका को कोरोना से अपने लोगों को बचाने में बड़ी मदद मिली। डोमिनिका पड़ोसी देशों की भी मदद की। भारत ने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में डोमिनिका को मदद दी है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर जलवायु परिवर्तन को लेकर कदम उठाए हैं। भारत ने डोमिनिका में सतत विकास को बढ़ावा दिया है। इन वजहों से पीएम मोदी को डोमिनिका को यह सम्मान दिया है।
डोमिनिका के प्रधानमंत्री बोले- नरेंद्र मोदी ने की जरूरत के समय मदद
डोमिनिका के प्रधानमंत्री स्केरिट ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोमिनिका के लिए एक सच्चे साथी रहे हैं। उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समय हमारी मदद की। उस समय हमें मदद की जरूरत थी। उनके समर्थन के लिए हमारी कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में और उन्हें डोमिनिका का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान प्रदान करना हमारे लिए सम्मान की बात है। पुरस्कार स्वीकार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में आपसी सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत डोमिनिका और कैरिबियन देशों के साथ मिलकर काम करता रहेगा।