देवरिया I देवरिया जनपद के वार्ड नंबर आठ में अवैध नशा को लेकर बंद कराने की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने डीएम दफ्तर पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। घंटो नारेबाजी करने के दौरान अपना पत्रक सौंप कर अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि हमारा मोहल्ला सकरापार में बड़े पैमाने पर 11 लोगों द्वारा गांजा कच्ची,शराब स्मैक बेचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है। हल्का पुलिस उन लोगों के साथ पूरी तरह से मिल चुकी है।
जब भी हम इसकी शिकायत करते हैं तो उल्टा ही हमसब पर उल्टे मुकदमे में फंसा देने की पुलिस द्वारा धमकी दी जाती है। साथ ही साथ पुलिस को सब पता है यह कारोबार कौन करता है कौन करवाता है फिर भी पुलिस पैसे लेकर मामले को रफा दफा कर देती है।
अगर उसे अवैध नशा बेचने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम चक्का जाम करेंगे और आंदोलन पर बाध्य होंगे।सवाल यह उठता है कि ऐसे नशाखोरियों के खिलाफ प्रशासन क्या कार्रवाई करती है। जब उल्टे ही प्रशासन पर ही सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।