कदौरा। पूना पैक्ट के दिवस पर महंत भगवत विशाल इंटर कॉलेज में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानप्रकाश अवस्थी रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प, बैज अलंकृत कर स्वागत करके स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस मौके पर विकास कुमार सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों में शिक्षा एवं संस्कार का होना बहुत जरूरी है जिसमें शिक्षा संस्कार होंगे वही आगे बढ़ेगा और अपना नाम रोशन करेगा, जिसमें संस्कार नहीं होंगे वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता है। आगे उन्होंने कहा कि पूना पैक्ट 24 सितंबर 1932 को बाबा साहब अंबेडकर एवं गांधी जी के बीच में पुणे के सेंट्रल यरवदा जेल में हुआ था इस समझौते से अछूतों को मिले दो वोटो के अधिकारों को खोना पड़ा।
ऑल आरक्षित टीचर्स यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष सामाजिक चिंतक एवं एआरपी कदौरा सुंदर सिंह सुगत ‘शास्त्री’ ने बताया कि पूना समझौता के पहले अंग्रेजों ने कम्युनल अवार्ड के तहत भारत के अछूतों को दो वोटो एवं पृथक निर्वाचन क्षेत्र का अधिकार दिया था। इसके तहत केंद्रीय एवं राज्य विधायिका की सुरक्षित सीटों के निर्वाचन में केवल अछूत समुदाय के लोग ही मतदान करते वे दूसरा वोट सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को देते इस तरह से दोनों प्रत्याशी अछूत वर्गों विकास एवं कल्याण के प्रति जिम्मेदार एवं वफादार रहते। इसके खत्म होने से अछूतों के पास केवल केवल सुरक्षित सीट रह गई और पृथक निर्वाचन प्रणाली के स्थान पर संयुक्त चुनाव प्रणाली अपनाई गई जिससे जीता हुआ प्रत्याशी अछूतों के प्रति जिम्मेदार न रहकर अपनी पार्टी एवं सामान्य मतदाताओं के प्रति वफादार जिम्मेदार रहता है।
शिक्षक लोकेश कुमार ने कहा कि पूना समझौते के बाद दलित अछूत समुदाय में चमचा युग की शुरुआत हुई। मान्यवर कांशीराम साहब ने बहुत ही अच्छे ढंग से चमचा युग नामक पुस्तक में प्रस्तुत किया है। बाबासाहेब अंबेडकर ने खुद पूना पैक्ट की तीव्र निंदा करते हुए इसे उनके जीवन के साथ हुआ सबसे बड़ा धोखा बताया था।
इस अवसर पर अखिलेश श्रीवास ARP, कुलदीप भाटिया, सुभाष चंद्र गौतम, बहोरन सिंह, गौरव राज, विद्यालय के कार्यालय अधीक्षक अनीस वेग, मुख्य अनुशासन अधिकारी पृथ्वी पाल, अहिरवार बालिका वर्ग की मुख्य अनुशासन अधिकारी श्रीमती अंजलि विनोद सिंह, श्रेष्ठा बाथम रजनी गुप्ता, राकेश कुमार गौतम, निलेश कुमार यादव, अमित कुमार साहू, बृजेंद्र सिंह यादव, रामशरण यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, भगवान दीन कठेरिया, मोहित कुमार कुशवाहा, मनीष कुमार गुप्ता, रामबाबू आजाद सिंह, योगेंद्र कुमार, राधा कृष्ण सेवा प्रसाद, वसीम खान एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के गृह परीक्षा प्रभारी मनोज कुमार वर्मा द्वारा किया गया।