कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ पार्टी से इस्तीफा देने के छह घंटे बाद ही गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गएI जमशेदपुर के एक्सएलआरआई में प्रोफेसर रहे गौरव वल्लभ का भाजपा में जाना कांग्रेस के लिए बड़े झटके की तरह हैI भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाईI राजस्थान से आने वाले गौरव वल्लभ का लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा मे जाने का राजस्थान में कांग्रेस के चुनावी प्रबंधन पर असर पड़ सकता हैI वे आर्थिक मामलों के जानकार प्रवक्ताओं में शुमार किए जाते हैं। साथ ही भाजपा की आर्थिक नीतियों के खिलाफ काफी मुखर रहते थेI
रांची में आयोजित एक मीडिया हाऊस के कार्यक्रम से वे तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा से बीच बहस में पूछ डाला था कि ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. संबित इसका जवाब देने की जगह दूसरी बातें करने लगे. यह वीडियो खूब वायरल हुआ था और राजनीतिक हलके में आज भी चटखारे लेकर देखा जाता हैI सुबह में कांग्रेस छोड़ने का एलान करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा था कि वे सनातन को गाली नहीं दे सकते हैं. उसी वक्त यह कयास लगाया जाने लगा था कि वे जल्दी ही भाजपा में शामिल हो सकते हैंI
भाजपा में शामिल होने के बाद गौरव वल्लभ की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दो-तीन प्रमुख मुद्दे थे जिसका उल्लेख मैंने अपने इस्तीफा पत्र में किया… मैं सुबह-शाम संपत्ति बनाने वालों को गाली नहीं दे सकता. संपत्ति कमाना कोई अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. यहां चर्चा कर दें कि लोकसभा चुनाव के पहले कई नेता कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैंI