हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ अस्वीकार्य, इससे निपटने के लिए बीएसएसी ने कई कदम उठाए

नयी दिल्ली। नागरिक विमाान सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) के प्रमुख जुल्फिकार हासन ने कहा कि हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ अस्वीकार्य है और इससे निपटने के लिए एजंसी ने इष्टतम मानक तथा उपकरण विकसित किए हैं। एजेंसी के प्रमुख हासन ने राष्ट्रीय राजधानी में 38वें बीसीएएस स्थापना दिवस समारोह में सोमवार को कहा कि आने वाले महीनों में हवाई अड्डों पर फुल-बॉडी स्कैनर लगाए जाएंगे।

हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के प्रयासों के तहत विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था स्मार्ट सुरक्षा लेन भी स्थापित करेगी। हासन ने कहा, हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के समाधान के लिए इष्टतम मानकों के साथ-साथ उपकरण भी विकसित किए गए हैं।

बढ़ते हवाई यातायात के बीच, हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ तथा उड़ान में देरी को लेकर चिंताएं हैं। अधिकारियों ने मुद्दों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं।बीसीएएस के महानिदेशक ने कहा, वृद्धि के साथ तालमेल बनाए रखना एक चुनौती है।

Related Articles

Back to top button