अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। उनका आगमन शाम 4:00 बजे के करीब गोरखपुर एयरपोर्ट पर होगा। इस दौरान सीएम योगी का एयरपोर्ट से लेकर गोरखनाथ मंदिर तक भव्य स्वागत किया जाएगा।
इसके बाद सीएम योगी सुबह गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद जनता दरबार लगाएंगे। उसके बाद अभयनन्दन इंटर कॉलेज जाएंगे जहां ‘सफाई मित्र सम्मान समारोह’ में शिरकत करेंगे और नगर निगम में तैनात सफाई मित्रों का सम्मनित करेंगे।
उसके बाद सीएम योगी गोरखपुर विश्वविद्यालय जाएंगे यहाँ युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे उसके बाद जन सभा को संबोधित करेंगे।
ALSO READ:
- लखनऊ में ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’ का संदेश प्रसारित
- प्रदीप भारद्वाज के वेडिंग एनिर्वसरी के अवसर पर AACI District 143 N के समस्त सदस्यों की तरफ से विजय श्री फाउंडेशन की सेवा पहल
- लायंस क्लब एकलव्य की तरफ से मेडिकल कॉलेज में भोजन प्रसाद की सेवा
- यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, देखें रिजल्ट
- अलीगढ़: यमुना एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत