मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से विशेष अपील की है कि वे प्रयागराज में भगवान शिव के विशालकाय त्रिशूल और डमरू का दर्शन जरूर करें। मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट जारी की, जिसमें महाकुंभ में विभिन्न आकर्षणों के बारे में जानकारी दी गई। इस पोस्ट में बताया गया कि झूंसी क्षेत्र में भगवान शिव का विशाल डमरू और त्रिशूल स्थापित किए गए हैं, जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे।
महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालु झूंसी के त्रिवेणीपुरम में स्थित इस विशाल डमरू और त्रिशूल का दर्शन कर सकते हैं, जो कांस्य और अन्य धातुओं से बने हैं। इन दोनों की कुल वजन तीन टन है। इसके अलावा, त्रिवेणीपुरम में दो उपरिगामी सेतु के बीच खाली पड़ी जगह को पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है, और इसके बीच एक पक्का चबूतरा भी बनाया गया है, जहां ये विशालकाय धार्मिक प्रतीक स्थापित किए गए हैं।
महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित होगा, और हर 12 साल में यह विशाल धार्मिक मेला प्रयागराज में लगता है। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से इस विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल का दर्शन करने का आग्रह किया, ताकि वे इस अनूठे और अद्भुत अनुभव का हिस्सा बन सकें।