प्रयागराज में गरजे CM योगी, कहा- हम बंटें थे, तो अपमान झेला, हमें बंटना नहीं है

प्रयागराज : यूपी में उपचुनाव से पहले धुआंधार चुनाव प्रचार जारी है इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज के दौरे पर रहे और वे यहां फूलपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार दीपक पटेल के समर्थन में जनसभा किए। आपको बता दें कि सीएम योगी का तीन महीने में उनकी तीसरी प्रयागराज का दौरा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान बीजेपी समर्थक बुलडोज़र लेकर कार्यक्रम में पहुंचे।

सपा का सिद्धांत है सबका साथ, सैफई परिवार का विकास

जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जितने भी खतरनाक माफिया है वे अब सपा के गले का हार है और इन्हीं से इनकी आजीविका चलती है। माफियाओं पर करवाई होती है तो इनको पीड़ा होती है। योगी ने बंटेगे तो कटेंगे बयान को लेकर कहा कि हम बंटें थे, तो कटे थे और अपमान झेलना पड़ा लेकिन हमें बंटना नहीं है। विपक्ष सिर्फ बांटने की राजनीति करती है। समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है सबका साथ और सिर्फ सैफई परिवार का विकास।

बीजेपी का एक मिशन है चुनाव सेवा

आगे सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी का एक मिशन है चुनाव सेवा। जबकि सपा और बसपा के लिए चुनाव व्यवसाय है। चुनाव जीतने के बाद इन्हें अपने काले कारनामों को अंजाम देते है। जनता का शोषण करते है और इनको दंगा और कर्फ्यू, भ्रष्टाचार लगाने का सर्टिफिकेट मिल जाता है। ऐसे लोगों की चुनाव में जमानत जब्त करना जरूरी है। आगे उन्होंने कहा कि किसी भी युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। आयोग और चयन बोर्ड इस पर मुद्दे पर काम कर रहा है। सीएम योगी ने अपने बयान को एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि – बंटोगे तो कटोगे।

झाँसी अग्निकांड पर सीएम योगी ने दुःख जताते हुए कहा कि मेरी संवेदना उन सभी परिजनों के प्रति है, जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, सरकार हर संभव मदद करेगी, हादसे पर गहन जाँच के आदेश दिए है।

Related Articles

Back to top button