मुख्यमंत्री ने कहा- “एक भारत, श्रेष्ठ भारत की ओर प्रेरित करते रहेंगे”
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री, सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर अपने संदेश में कहा, “आधुनिक भारत के शिल्पकार, किसान हितचिंतक और लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”
योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए कहा, “राष्ट्र की एकता, अखण्डता और संप्रभुता को विराट स्वरूप प्रदान करने में उनके योगदान ने हमें हमेशा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए प्रेरित किया है।” मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल के कार्यों को न केवल राष्ट्रीय एकता के लिए, बल्कि भारतीय किसानों के उत्थान के लिए भी ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बताया।
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्हें लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने भारतीय राज्यों को एकजुट करने का कठिन कार्य किया। सरदार पटेल ने 15 दिसंबर 1950 को अंतिम सांस ली और उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था।
सीएम योगी ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद करते हुए यह भी कहा कि उनका जीवन देश के प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।