सीएम योगी ने किया महाकुंभ का औपचारिक समापन, मंत्रोच्चार के बीच की मां गंगा की पूजा-अर्चना

महाकुंभ नगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के सकुशल संपन्न होने पर गुरुवार को यहां गंगा की विधि विधान से पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकाप्टर से अरैल में बने हेलीपैड पर उतरे और वहां से संगम गए जहां पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की।

मुख्यमंत्री योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने गंगा की पूजा अर्चना के साथ ही गंगा आरती भी की और घाट वापस लौटते समय साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया। मुख्यमंत्री दिन में स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित करेंगे।

Related Articles

Back to top button