सीएम योगी ने गौशाला में गौवंश के लिए चारा खरीदने का दिया अधिकारियों को निर्देश

लखनऊ (प्रशांत गौतम): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इस दौरान ACS मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद भी बैठक में मौजूद रहे, जहां मुख्यमंत्री ने किसानों से हरा चारा खरीद कर गोशालाओं को उपलब्ध कराने का नर्देश दिया, वही मुख्यमंत्री ने कहा किसनेसे हरा चारा खरीदने से किसानों की आय में वृद्धि भी होगी, जिससे किसान आर्थिक रूप से सशक्त भी बनेंगे और समय पर गौवंश को हरा चारा भी उपलब्ध हो सकेगा। सीएम योगी ने जिले में हरे चारे की खपत का आकलन कर मांग के अनुसार उसके उत्पादन के लिए किसान बंधुओं और #FPO से संपर्क किए जाने की बात कही।

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गो आश्रय स्थलों में शत-प्रतिशत #CCTV लगाने का कार्य सुनिश्चित हो, सड़क किनारे स्थित ग्रामों के पशुपालकों के गोवंश के गले में रेडियम पट्टी लगाने के लिए कहें। सीएम योगी ने #ग्रीष्म एवं #शीत #ऋतु से बचाव के लिए पफ पैनल की समुचित व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है वहीं सीएम अधिकारियों को भूसे और हरे चारे के लिए वेयरहाउस बनाने के भी निर्देश दिए हैं।

#मकई, #ज्वार, #बाजरा और #बरसीम आदि हरा चारा तीन से चार माह चल जाता है। ऐसे में इसके लिए वेयरहाउस बनाएं ताकि हर समय #गौवंश को चारा उपलब्ध हो,इसकी जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को दी जाए, जिससे उसकी मॉनीटरिंग हो सके।

Related Articles

Back to top button